Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

कागजों में ही कर ली 600 बोरी खाद की खरीदी, पंचायत सचिव का कारनामा…

जांजगीर चाँपा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दौरे को लेकर अधिकारियों के साथ-साथ कांग्रेसी नेता भी हरकत में आ चुके हैं, और अपने क्षेत्र में मिलने वाली शिकायत को गंभीरता से ले रहे हैं. ऐसी ही शिकायत पर कांग्रेसी नेता सक्ती के ग्राम रगजा पहुंचे जहां ग्राम पंचायत के सचिव का एक बड़ा कारनामा देखने को मिला. ग्राम पंचायत रगजा के सचिव दुर्गा चरण जयसवाल ने कागजों में ही 600 बोरी खाद की खरीदी कर ली है, और उसे ऑनलाइन भी चढ़ा दिया है.

 

शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पड़ताल की तो पता चला कि जितना खाद चढ़ाया गया है, उतना खाद मौके पर है ही नहीं. अधिकारियों ने जांच में पाया कि ग्राम पंचायत रगजा के सचिव ने मनमाने तरीके से 600 बोरी अधिक खाद रिकॉर्ड में चढ़ा दिया है. इस लापरवाही पर सक्ती जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर और महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष गीता देवांगन ने इस गड़बड़ी को लेकर जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई.

 

बता दें कि ग्राम पंचायत रगजा के सचिव को लापरवाही के चलते सप्ताह भर पूर्व निलंबित किया गया है, उसके बाद उसका एक और नया कारनामा सामने आया है. अब देखना होगा कि अधिकारी इस गड़बड़ी को लेकर क्या कार्रवाई करते हैं.

Related Articles

Back to top button