Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

ड्यूटी छोड़कर निकल गया था गार्ड, तभी दीवार तोड़कर घुसा चोर, कैश और शराब उड़ा ले गया

कोरबा में एक चोर ने शराब दुकान के अंदर घुसकर चोरी कर ली। उसने दुकान का दीवार ही तोड़ दिया। इसके बाद अंदर घुसा, फिर कैश और शराब की बोतल लेकर फरार हो गया है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है।

भुट्टा चौक में देसी-विदेशी शराब दुकान है। यह दुकान रोज की तरह मंगलवार को भी खोली गई थी। इसके बाद रात के वक्त कर्मचारी दुकान बंद कर घर चले गए थे। यहां रात के वक्त गार्ड की भी ड्यूटी लगाई थी। लेकिन वह ड्यूटी छोड़कर ही निकल गया था।

बताया गया कि रात के वक्त दुकान के अंदर एक चोर घुसा। उसने अंदर रखे 22 हजार कैश और शराब की बोतल चुरा लिए। चोरी करते वक्त उसने अपने चेहरे को कपड़े से बांध रखा था। इसलिए उसे अब तक पहचाना नहीं जा सका है। इस बात की जानकारी दुकान कर्मचारियों को तब हुई। जब वह बुधवार सुबह ड्यूटी करने के लिए पहुंचे।

जिसके बाद पुलिस को भी इस बात की सूचना दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पहले तो गार्ड के बारे में ही पता किया गया। पूछताछ के लिए गार्ड को बुलाया गया। तब गार्ड ने बताया कि वह रात को ही निकल गया था। उसे चोरी के बारे में जानकारी नहीं है। लेकिन पुलिस को उस पर शक है। इसलिए उससे पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button