Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

दम्हामुड़ा जंगल की घटना:शराब पीने से परिजन करते थे मना, नाराज युवक ने टावर पर चढ़कर लगा ली फांसी

कोरबी -चाेटिया. शराब पीने से परिजन द्वारा मना करने पर एक युवक ने समझने की बजाए बिजली के टावर पर चढ़कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कर रही है। काेरबी चाैकी अंतर्गत तेंदूपारा दम्महामुड़ा गांव निवासी धीरसाय ओड़े का 22 वर्षीय पुत्र रवि कुमार काे शराब पीने की आदत लग गई थी।

अक्सर वह शराब पीकर घूमता रहता था। इस कारण उसे परिजन शराब पीने से मना करते थे। शुक्रवार काे वह जंगल की ओर लकड़ी लेने गया था, जहां से लाैटा ताे शराब पीकर पहुंचा था। परिजन ने उसे शराब पीने से मना किया। इस पर वह नाराज हाे गया। वह हमेशा टाेका-टाकी करते हाे कहकर घर से चला गया। फिर रातभर घर नहीं लाैटा।

शनिवार सुबह जब परिजन पतासाजी करते हुए दम्महामुड़ा जंगल की ओर गए, ताे वहां बिजली की हाईटेंशन लाइन के टावर पर रवि कुमार का शव फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। घटना की सूचना काेरबा चाैकी में दी गई, जहां से चाैकी प्रभारी बसंत कुमार साहू स्टाफ समेत माैके पर पहुंचे। पुलिस ने शव काे फंदे से उतरवाया। मृतत के शरीर पर चाेट का निशान नहीं हाेने से परिजन ने आत्महत्या की आशंका जताई है।

Related Articles

Back to top button