Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

हत्या की घटना:हसौद में घर के आंगन में सो रही महिला की हत्या

अपने घर के आंगन में सोई एक महिला की किसी ने सिर पर हमला कर हत्या कर दी। महिला के घर का दरवाजा अंदर से बंद था।आंगन में लोहे का दरवाजा लगा है पर दीवार की ऊंचाई कम है इसलिए आशंका जताई जा रही है कि हत्यारा इसी दीवार को फांदकर अंदर घुसा होगा। पड़ोस में ही रहने वाली उसकी देवरानी ने जब अपने घर की छत में लगी टंकी में पानी देखने गई तो उसे जेठानी खाट पर पड़ी दिखी। सूचना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार चिस्दा में महिला दुकलहिन बाई साहू (55 साल)बेवा सफेद लाल साहू अकेली रहती थी। उसके पति की 5 साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। उसका बेटा बजरंगी साहू अपनी पत्नी के साथ कोरबा में काम करता है। गांव में दुकलहिन बाई घर पर अकेली रहती है। मंगलवार की सुबह पड़ोस की महिला सावित्री साहू अपनी छत के ऊपर चढ़कर टंकी में पानी देखी और नीचे उतरे लगी तो उसकी नजर पड़ोसी के आंगन में पड़ी।

उसने देखा कि दुकलहिन बाई खाट पर पड़ी हुई है और उसका खून चारों तरफ फैला हुआ है। सावित्री ने इसकी जानकारी अपने परिजन और ग्रामीणों को दी। सूचना मिलने पर दुकलहिन बाई के घर के बाहर मोहल्ले के लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने अंदर जाने का प्रयास किया तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। कुछ ग्रामीण दीवार फांदकर अंदर घुसे तो उनके होश उड़ गए, बिस्तर पर दुकलहिन बाई की मौत हो चुकी थी।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही हसौद थाना प्रभारी योगेश पटेल स्टाफ व डॉग स्क्वायड के साथ गांव पहुंचे और मामले में पंचनामा तैयार कर इसकी सूचना परिजन को दी। इस संबंध में थाना प्रभारी योगेश पटेल ने बताया कि महिला के सिर पर किसी धारदार वस्तु से प्रहार कर उसकी हत्या की है। मृतका के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं

Related Articles

Back to top button