Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

सिम्स अस्पताल के नर्सों ने सामूहिक अवकाश पर जाने की दी चेतावनी, ये वजह आई सामने

बिलासपुर: जिले के सिम्स अस्पताल की स्टाफ नर्सों ने 30 अप्रैल के बाद सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी दी है। नर्सों का कहना है कि सिम्स की जब स्थापना हुई तब अस्पताल में 350 बेड का सेटअप था। लेकिन अब वर्तमान में 700 के करीब बेड यहां संचालित हो रहे हैं। इस सेटअप के पीछे केवल 70 के करीब ही रेगुलर स्टाफ नर्सेज ही यहां कार्यरत हैं। मतलब 1 नर्स के ऊपर 70 बेड का भार है। यही नहीं इसी सेटअप में इन्हे तीनों शिफ्ट में भी काम करना है। इस समस्या को देखते हुए स्टाफ नर्स लंबे समय से नर्सों के भर्ती की मांग प्रबंधन से कर रही हैं। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। प्रबंधन के इसी रवैए से नाराज होकर स्टाफ नर्सों ने अब आंदोलन का रास्ता चुन है।

Related Articles

Back to top button