दादी सती हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर के संचालन को पूर्ण हुए एक वर्ष,,11 को होगा मेगा शिविर का आयोजन,,अस्पताल के संचालक छाया जायसवाल ने दी जानकारी

जांजगीर। दादी सती हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर जांजगीर ने सफलतापूर्वक अपना एक वर्ष पुरा कर लिया है । चिकित्सा के क्षेत्र में प्रसिद्ध दादी सती हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर जांजगीर में किसी पहचान का मोहताज नहीं है बेहतरीन चिकित्सा और अत्याधुनिक उपकरणों की सहायता से यहां पर मरीजों को नया जीवनदान दिया जाता है। विशेषज्ञों की निगरानी में यहां पर लोगों का इलाज किया जाता है ।
हॉस्पिटल के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जांजगीर जिले में मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है जो मंगलवार यानी 11 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में डॉक्टर हेमेंद्र जायसवाल, डॉक्टर वीरेन्द्र जायसवाल, डॉक्टर प्रकाश, डॉक्टर मुकेश मनहर अपनी सेवा देंगे,, यहां मरीजों की निशुल्क परामर्श दिया जाएगा,, इसके साथ ही दवाइयों में 15%,,खून पेशाब जांच में 40%,,सोनोग्राफी मात्र 500 रुपए में,, ईसीजी मात्रा 100 रुपए में । हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर छाया जायसवाल ने लोगो से अपील की है की अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ जरूर उठाए।
अस्पताल के संचालक डॉ. छाया जायसवाल ने बताया कि सफलतापूर्वक एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डॉ हेमेंद्र जायद एवं उनके टीम के डॉक्टरों द्वारा निःशुल परामर्श एवं दवाइयों, जांच में भारी दी जाएगी
1000 की सोनोग्राफी मात्र 500 रु० वही 300 की ई. सी जी 100 रु. में लिए सभी प्रकार की दवाइयों के 15% की छूट खुन पेशाब जांच में 40% की छूट मिलेगी
| अरुः सभी लोगों से निवेदन कि उक्त शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने अग्रिम पंजीयन हेतु मो.नं.7223953303,,6263920721