Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

लापरवाही : इधर-उधर भटकता मरीज, नहीं हुआ इलाज

कोरिया। कोरिया जिले में कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों 50 लाख के नए सर्वसुविधा युक्त जिला अस्पताल की सौगात मिली है। वहीं कुछ दिन बाद 6 मई को बैकुण्ठपुर जिला अस्पताल का एक विडियो वायरल हुआ जो एक बार फिर स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोल करके रख दी है। दरअसल स्ट्रेचर में लिटाकर एक मरीज को डॉक्टर के घर ले जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा कि एक मरीज जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर में 6 मई को सुबह इलाज के लिए आया पर डॉक्टर नहीं होने की वजह से मरीज व उसके परिजन सुबह से लेकर शाम तक इंतजार करते रहे, आखिरकार मरीज की हालत देखते हुए अस्पताल के स्टाप के कहने पर अस्पताल से करीब 300 मीटर का सफर कर मरीज को स्ट्रेचर में लिटाकर डॉक्टर के घर तक जाना पड़ा पर वहां पर भी उसका उपचार नहीं हुआ। डॉक्टर ने उसे यह कहते हुए वापस भेजा दिया कि आप अस्पताल जाइए, जिस डॉक्टर की ड्यूटी है वह आकर देखेगा। वहीं अस्पताल से मरीज को डॉक्टर के घर ले जाने के दौरान उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है, जो अब वायरल हो रहा है। बता दें कि मुख्यमंत्री बघेल सरगुजा संभाग के दौरे पर है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सरगुजा से आते हैं। वहीं बैकुण्ठपुर के विधायक यानी की दीदी जैसे जनप्रतिनिधियों के होने के बावजूद जिस प्रकार स्वास्थ्य विभाग के व्यवस्था की वीडियो वायरल हुई है, उससे तरह-तरह की बाते होने लगी है।

Related Articles

Back to top button