लाखों की परियोजना नहीं हो रही सफल, पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे बालपुर के लोग, शिकायत के बाद भी समस्या के समाधान को लेकर गंभीर नहीं अधिकारी

जांजगीर- जांजगीर जिले के आश्रित ग्राम बालपुर में पिछले लंबे समय ने पानी की समस्या बनी हुई। शासन प्रशासन का दरवाजा खटखटाने और काफी मिन्नत करने के बाद पीएचई की पहल से यहां नल जल योजना शुरू की गई थी। ग्रामीणों को भी लगा था कि अब इस बार गर्मी के मौसम में उन्हे पानी के भटकना नहीं पड़ेगा। लेकिन ठेकेदार, अधिकारी और गांव के कुछ जनप्रतिनिधियों के कारण लोगों को इस वर्ष भी पानी के लिए परेशान होना पड़ा।
कहने को तो गांव में पानी टंकी का काम पूर्ण हो चुका है। बकायदा घरों में पाईप लाइन भी बिछा दी गई है। लेकिन पानी कब आएगा इसका जवाब संबंधितों के पास भी नहीं है।
ग्रामीण बताते हैं कि निस्तारी के लिए वे तालाब का उपयोग करते हैं। इसके बाद भी पीने के पानी के लिए उन्हे लंबी दूरी तय करनी पड़ती है।
जल हैं तो जीवन है, बिना जल के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। यहीं कारण हैं कि पानी को सहेजने पर जोर दिया जाता है। बहरहाल जिले से महज चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित होने के बाद भी बालपुर में समस्याओं का अंबार दिया तले अंधेरे की कहावत को चरितार्थ करता है। कई बार ग्रामीणों ने प्रशासन सहित गांव के जनप्रतिनिधियों समस्या से अवगत कराया है। लेकिन उनकी समस्या दूर होने का नाम नहीं ले रही है।