छत्तीसगढ़
*घर में घुसकर चोरी करने वाले को थाना नवागढ़ द्वारा चन्द घण्टे में किया गया गिरफ्तार*

थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम नेगुरडीह निवासी सुखी राम कश्यप ने थाना नवागढ़ में दिनांक 02.07.22 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29.05.22 को रात्रि कोई अज्ञात व्यक्ति इसके घर अंदर घुसकर घर में रखे कास के बर्तन एवं नगदी रकम 2000 कुल जुमला कीमती 7000 रुपये को चोरी कर ले गया प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 183/ 22 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की विवेचना के दौरान संदेही सुराजी कश्यप निवासी मलदा को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर सुराजी कश्यप द्वारा अपने रिश्तेदार के घर ग्राम नेगुरडीह घूमने आना और सुखीराम के घर से बर्तन और नकदी रकम चोरी करना स्वीकार करते हुए नकदी रकम को खर्च करना बताया आरोपी के कब्जे से चोरी गये कास के बर्तन कीमती 5000 रुपये को जप्त किया गया आरोपी सुराजी कश्यप निवासी मल्दा को दिनांक 02.07.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक राजेश पटेल, प्रधान आर0 तीज राम जांगड़े, विष्णु कश्यप एवं अर्जुन यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा