छत्तीसगढ़
चोरों की नजर होटल पर भी : ताला तोड़कर अलमारी से पार किया नकदी, तलाश जारी…

रायपुर। उरला थाना क्षेत्र के ग्राम गुमा के होटल का ताला तोड़कर चोरों 1 लाख 35 हजार नकद पार कर दिया है। वारदात के बाद होटल के मालिक शैलेंद्र साहू ने चोरी की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है कि आखिर किसने होटल में ढाबा बोला है। मिली जानकारी के मुताबिक, 15 अप्रैल को होटल बन्द कर मालिक घर चला गया था। जिसके बाद उसने सुबह जब होटल खोलने लौटा तो वहा का ताला टूटा हुआ था। और अलमारी में रखे नगदी भी गायब थे। अंशाका जताई जा रही है कि चोरो ने इस घटना को देर रात अंजाम दिया है। मौके पर पुहंची पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। मामला उरला थाना क्षेत्र का है।