ट्रक को ट्रेलर ने मारी टक्कर, जेक चढ़ा रहे ड्राइवर की मौत

जांजगीर: धान लोडकर खाली करने जाते समय ट्रक का टायर खराब होने पर ड्राइवर ने सड़क पर ट्रक खड़ा कर दिया। वह टायर बदलने के लिए जैक लगा रहा था। तभी पीछे से आ रहे ट्रेलर के चालक ने ट्रक को ठोकर मार दी। जिससे जैक फिसलने से ट्रक ड्राइवर मोहम्मद शहंशाह दब गया और उसकी मौत हो गई। घटना सारागांव थाना क्षेत्र के रिस्दा गांव के पास की है।
पुलिस के अनुसार बिहार निवासी मोहम्मद शहंशाह पिता एहतेशामउद्दीन अपने ट्रक क्रमांक सीजी 13 एएच 8225 को लेकर जैजैपुर थाना अंतर्गत भोथियाडीह पहुंचा। यहां वह अपने साथ ही शमखेर खान के अलग-अलग ट्रकों में अकलतरा के लिए धान लोड किया और दोनों अकलतरा के लिए निकले। रिस्दा के पास मोहम्मद शहंशाह की ट्रक को टायर पंक्चर हो गया।
वह ट्रक से उतरा और ट्रक पर जेक चढ़ाने लगा, इसी बीच बाराद्वार से चांपा की ओर आ रही ट्रेलर क्रमंाक सीजी 04 एलसी 0197 के ड्राइवर ने पीछे से आकर ट्रक को ठोकर मार दी, जिसके कारण ट्रक में जेक चढ़ा रहा ट्रक ड्राइवर टायर के नीचे दब गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रेलर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।