Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

फिर उत्पात मचाने लगे हाथी:यहां घूम रहा है 22 हाथियों का झुंड; कई लोगों के घर तोड़े, फसलों को भी किया तबाह

छत्तीसगढ़ में हाथियों ने फिर से उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। इन दिनों हाथियों का झुंड प्रदेश के अलग-्अलग जिलों में घूम रहा है। इस बार कांकेर में हाथियों ने कई लोगों को घर तोड़ दिया है। वहीं कई किसानों की फसलों को भी चौपट कर दिया है। जिले के जंगलों में 22 हाथियों ने डेरा डाल रखा है। जिसके चलते ग्रामीण अब दहश्त में हैं।

चरामा वन परिक्षेत्र में हाथियों का दल मौजूद है। बुघवार-गुरुवार की दरमियानी रात को इस झुंड के कुछ हाथी ग्राम पंचायत जेपरा से लगे टिकरापारा और खालेपारा मे्ं पहुंचे थे। इसके बाद इन्होंने 4 से 5 लोगों के घर को तोड़ दिया है। इसके अलावा बाड़ी में हाथी पहुंच गए थे। बाड़ी में पहुंचने के बाद इन्होंने वहां लगे पेड़ों को भी तोड़ दिया है।

इन सब के अलावा सुबह-सुबह होते हाथी इन गांवों के खेतों में भी गए और वहां लगी फसलों को भी चौपट कर दिया। इसके बाद सुबह के ही वक्त जंगल की ओर चले गए थे। पता चला है कि सुबह के वक्त कुछ हाथी खेतों में ही घूम रहे थे। जिसे ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने खदेड़ा है। इधर, इस बात की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम एक बार फिर से एक्टिव हो गई है और इन हाथियों पर अब नजर बनाए हुए है।

इधर, कोरबा में भी 22 हाथी पहले से ही घूम रहे हैं। बताया जा रहा है कि कुदमुरा वन परिक्षेत्र में 22 हाथी पिछले दिनों पहुंचे थे। इन्हें बुधवार को कलमीटिकरा के जंगल में जाते देखा गया था। यहां भी वन विभाग की टीम इन पर नजर रख रही है।

Related Articles

Back to top button