छत्तीसगढ़
घर में लगी आग तो सब कुछ जल गया:शॉर्ट सर्किट की वजह से भड़की थी आग, 2 लाख रुपए का माल जलकर राख

जांजगीर जिले में एक किसान के घर में आग लग गई। आग लगने से उसके घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। कुल मिलाकर करीब 2 लाख रुपए का सामान जल गया है। जिसके बाद से ही किसान काफी परेशान है। उसने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है।
पामगढ़ के डूड़गा गांव में बसंत कुमार पटेल अपने परिवार के साथ एक सीट और खपड़े वाले मकान में रहते थे। वह रोज की तरह खाना खाकर रविवार रात को भी टहल रहे थे। इसी दौरान घर से अचानक धुआं निकलने लगा। उस वक्त घर के दूसरे सदस्य भी बाहर थे। धुआं उठता देख लोगों ने बसंत को इस बात की सूचना दी। खबर लगते ही वह मौके पर पहुंचा। मगर तब तक काफी देर हो गई थी।