छत्तीसगढ़
नकदी रकम समेत सात लाख की चोरी, चोरों ने सूने मकान में बोला धावा
टीपीनगर क्षेत्र में चोरी की बड़ी वारदात

कोरबा जिले में सीएसईबी चैकी अंतर्गत चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने टीपी नगर स्थित श्रवण बेरीवाल के सूने मकान में धावा बोलकर नकदी समेत सात लाख रुपयों की चोरी कर ली। पूरा परिवार पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने घर से बाहर गया हुआ था इसी का फायदा उठाकर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब घर वालों ने सीसीटीवी कैमरे से कनेक्टर मोबाईल पर वीडियो फुटेज को देखा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अलाधिकारी मौके पर पहुंचे साथ ही डाॅग स्काॅड को भी मौके पर बुलाया गया। फारेंसिक एक्सपर्ट के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से आरोपियों की तलाश की जा रही है।