छत्तीसगढ़
‘TI की छुट्टी’ पेंडेंसी निपटाने वाले महीने में छुट्टी में गए TI की छुट्टी कर SP ने SI को सौंपा थाना

सक्ति. पेंडेंसी निपटाने वाले महीने में छुट्टी में गए टीआई को लाइन भेज दिया गया है. डभरा थाने के थाना प्रभारी अमित सिंह को हटा कर उनकी जगह उसी थाने में पदस्थ एसआई को थाना प्रभारी का चार्ज सौंपा गया है. अमित सिंह डभरा थाने के थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ थे. उन्हें आज एसपी ने सिंगल आदेश जारी कर हटा दिया. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीआई अमित सिंह 5 दिन की छुट्टी में गए थे. जिसके बाद उन्होंने 15 दिन की छुट्टी बढ़ाने के लिए फिर से आवेदन भेज दिया. नवंबर व दिसंबर माह में पुलिस पर थानों में दर्ज अपराधों के पेंडेंसी खत्म करने का दबाव होता है. ऐसे समय मे टीआई की छुट्टी बढ़ाने के चलते उनकी थाने से छुट्टी होने की चर्चा विभाग में है.