छत्तीसगढ़
बाल विवाह पर नकेल : अक्षय तृतीया पर्व पर 3 नाबालिग बनने जा रही थीं दुल्हन, प्रशासन ने रुकवाई शादी…

बिलासपुर। अक्षय तृतीया पर्व में होने जा रही शादी के दौरान जिला प्रशासन ने तीन नाबालिग वधु की शादी रुकवाई। दरअसल, नाबालिग लड़कियों की परिजनों ने उनकी शादी गांव व शहर में तट की गई थी। इनमें से हिर्री, बिल्हा और कुदुदंड क्षेत्र से बारात आने वाला थी। जिसकी सूचना टीम को मिली जिसके बाद चाइल्ड लाइन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने अक्ति मुहूर्त की शादी रुकवाई। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने अक्षय तृतीया पर्व पर होने वाले बाल विवाह पर नजर रखने के निर्देश दिए थे। जिस पर टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़कियों की शादी मौके पर पहुंचकर रूकवाई।