छत्तीसगढ़
झांसा देना भारी पड़ा नाबालिग को : बाल सुधार गृह से भागने में मदद के लिए 6 नबालिगों को 10 लाख दबाकर रखने का दिया झांसा, रकम नहीं मिली तो कर दी हत्या

बिलासपुर। सरकण्डा क्षेत्र में अरपा नदी में मिली नाबालिग की हत्या का खुलासा हो गया है। दरअसल, दुर्ग के बाल सुधार गृह से भागे 7 नाबालिग आरोपी थे। बताया जा रहा है कि चोरी की रकम के लालच में ये नाबालिग सुधार गृह से भागकर बिलासपुर पहुंचे थे। मृतक ने सभी सुधार गृह से भगाने के लिए चोरी के 10 लाख चिंगराजपारा श्मशान घाट में गड़ाकर रखने का झांसा दिया। लेकिन जब सभी वहा पहुंचे तो वहा कोई पैसे नहीं मिलने पर गुस्साएं सथियों ने मिलकर धारदार हथियार से युवक की हत्या कर दी। उसके बाद सभी ने लाश को अरपा नदी में फेंककर वहा से फरार हो गए। जांच के बाद पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों में से एक आरोपी को पकड़ लिया है। सरकण्डा पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।