Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

बेटी की कुंडली के दोष को दूर करने महिला से की लाखों रुपए की ठगी

जगदलपुर। मोबाइल फोन पर महिला को उसकी बेटी की कुंडली में दोष होने का डर जगाकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को बस्तर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ने में कामयाबी पाई. इसी तरह मोबाइल फोन पर अश्लील गाली-गलौच करने के साथ-साथ परिवार की महिला के सोशल मीडिया पोस्ट पर अश्लील कमेंट करने वाले आरोपी को भी बस्तर पुलिस ने धरदबोचा है.

पहले मामले में शहर के शांति नगर वार्ड में रहने वाली एक महिला ने वर्ष 2018 में बोधघाट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी बेटी को मोबाइल फ़ोन के जरिये वाट्सएप पर सम्पर्क कुंडली देखने, कुंडली में दोष होना और उसका निवारण बताने के नाम पर अलग अलग किश्तों में पेटीएम के माध्यम से 2 लाख 65 हजार की ठगी की गई है. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने तत्काल ही मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर एक संदिग्ध युवक को पंजाब के जालंधर से पकड़ा. कड़ी पूछताछ में आरोपी पंकज कुमार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

वहीं दूसरे मामले में प्रार्थी ने बीते 5 जून 2021 को बोधघाट थाने में मामला दर्ज कराया था कि अज्ञात मोबाइल नम्बर से उसे और उसके परिवार को अज्ञात व्यक्ति द्वारा अश्लील गाली गलौज किया जा रहा है. इसके अलावा एक अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के पत्नी के सोशल मीडिया एकाउंट में पोस्ट किए तस्वीरों में अश्लील कमेंट्स कर रहा है. मामला दर्ज होने के बाद बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पुलिस ने संदिग्ध मोबाइल धारकों को ढूंढना शुरू किया.

इस दौरान पुलिस ने पाया कि प्रार्थी और उसके परिवार को फोन में गाली गलौज करने और उसकी पत्नी के सोशल मीडिया एकाउंट में अश्लील कमेंट करने वाला एक ही व्यक्ति है. इसके बाद पुलिस ने संदेही की पहचान करते हुए उसके मूवमेंट और मोबाइल को ट्रेस करना शुरू किया. सायबर सेल की मदद से पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति का लोकेशन जानने के बाद उसे धर दबोचा. कड़ी पूछताछ में रीवा, मध्यप्रदेश निवासी आरोपी शिवनारायण शुक्ला उर्फ शुभम निवासी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

इस मामले में निरीक्षक लालजी सिन्हा, धनंजय सिन्हा, उपनिरीक्षक प्रमोद सिंह ठाकुर, अमित सिदार, सहायक उपनिरीक्षक सतीश यादव, प्रधान आरक्षक मयाराम नेताम, मौसम गुप्ता, आरक्षक थानेंद्र सिन्हा और दीपक कुमार ने बहुत ही अहम भूमिका निभाई है.

Related Articles

Back to top button