देश-विदेश
सड़क चौड़ी करने के लिए मंदिर पर चलाया बुलडोजर, मूर्तियां कटर से काटीं

राजस्थान के अलवर में सराय गोल चक्कर में सड़क चौड़ी करने के दौरान अतिक्रमण हटाने पर विवाद शुरू हो गया है। रास्ते में आए 300 साल पुराने मंदिर पर भी बुलडोजर चलाया गया। यहां की मूर्तियों को कटर से काटा गया। इस पर भाजपा सरकार ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है। भाजपा का कहना है कि विकास के नाम पर मंदिर को तोड़ना सही नहीं है। वहीं, प्रशासन ने कहा कि इस रोड से अतिक्रमण हटाना बेहद जरूरी था।