छत्तीसगढ़
*रक्षित केन्द्र जांजगीर में किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन*

सड़क दुर्घटना के प्रकरणों का मोबाईल एप iRAD के माध्यम से एन्ट्री किये जाने हेतु दिनांक 02.09.2022 को रक्षित केन्द्र जांजगीर में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था जिसमें के विभिन्न थाना एवं चौकी से आये विवेचकों को प्रशिक्षित कर एंट्री करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया साथ ही दिनाँक 02.09.22 को प्रशिक्षण में उपस्थित नही होने वाले विवेचकों का दिनाँक 03.09.22 को ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया
प्रशिक्षण कार्यकम में जिले के सभी थाना चौकी के लगभग 50 विवेचक सम्मिलित हुए
उक्त प्रशिक्षण डिस्ट्रिक रोल आडट मैनेजर जांजगीर एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात के द्वारा दिया गया ।