द ब्रिजविल स्कूल में मनाया गया एकता एवं राज्य निर्माण दिवस विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया भारत की सांस्कृतिक एकता के दर्शन

*द ब्रिजविल स्कूल में मनाया गया एकता एवं राज्य निर्माण दिवस*
*विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया भारत की सांस्कृतिक एकता के दर्शन*
*खरसिया*
द ब्रिजविल स्कूल बाम्हनपाली खरसिया के विद्यार्थियों द्वारा एकता दिवस के उपलक्ष्य में सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती मनाते हुए भारत के अलग अलग राज्यों की वेशभूषा का प्रदर्शन करके सांस्कृतिक एकता की झांकी प्रस्तुत की गई।
जैसा कि पूर्व में भी ब्रिजविल स्कूल के प्राचार्य श्री बिस्वजीत सिंह बाबू द्वारा समय समय पर मार्गदर्शन किया जाता रहा है एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को ऊर्जावान तरीके से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया जाता रहा है । उन्ही के निर्देशन में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर मानव श्रृंखला बनाकर छत्तीसगढ़ राज्य के नक्शे पर उसे आकृति का रूप दिया गया। जिसके अंदर भारत के विभिन्न राज्यों जैसे पंजाब, गुजरात, तमिल, बंगाल, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ इत्यादि के वेशभूषा में विद्यार्थी एकत्र हुए और बहुत ही मनोरम दृश्य प्रदर्शित किया गया। प्रार्थना सभा में विद्यालय प्रांगण में एकता दिवस और राज्य निर्माण दिवस पर विद्यार्थियों द्वारा स्पीच, छत्तीसगढ़ी लोकगीत, नृत्य के साथ साथ अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसमें समस्त शिक्षकों की भूमिका के साथ ही शशिकिरण तिवारी , निर्मला पटेल जैसे शिक्षिकाओं का भी विशेष योगदान रहा जिन्होंने कार्यक्रम को सुचारू रूप से सफ़ल बनाने में भूमिका निभाई।