छत्तीसगढ़ी गाने में पूर्व मंत्री के डांस का VIDEO:सोने के कंगना पहिराहूं तोला ओ पर पत्नी संग थिरके महेश गागड़ा; बहन की शादी में लगाए ठुमके

छत्तीसगढ़ के पूर्व वन मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश गागड़ा के पत्नी संग डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। करीब 37 सेकंड के इस वीडियो में महेश गागड़ा छत्तीसगढ़ी रोमांटिक सॉन्ग में ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
राजनीति में साख रखने वाले गागड़ा का अब यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। महेश गागड़ा को पहली बार डांस करते देख लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, 22 अप्रैल को बीजापुर जिले के भैरमगढ़ में महेश गागड़ा की बहन संतोषी गागड़ा की शादी थी। इस शादी समारोह में महेश गागड़ा ने पत्नी संग छत्तीसगढ़ी रोमांटिक सॉन्ग ‘सोने के कंगना पहिराहूं तोला ओ’ में डांस किया।
रोमांटिक सॉन्ग में पति-पत्नी का डांस करते हुए चेहरे का हाव-भाव भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वहीं इस शादी समारोह में मौजूद लोगों ने गागड़ा की डांस करते हुए की वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। देखते ही देखते अब यह वीडियो सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है।