Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

रिश्वतखोरी पर शिकंजा: नक्शा खसरा के लिए रिश्वत लेते RI का VIDEO वायरल

कोंडागांव. भूमि नक्शा खसरा देने के नाम पर रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद कोंडागांव के राजस्व निरीक्षक को कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने निलंबित किया है. पिछले पखवाड़ेभर से कोंडागांव के राजस्व निरीक्षक देवेंद्र देवांगन का एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें वह भूमि नक्शा खसरा देने के नाम पर पैसे लेते हुए दिखाई दे रहा.

कलेक्टर ने तहसीलदार को इसकी जांच करने के निर्देश दिए थे. जांच में पुष्टि होते ही कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने आरआई देवेंद्र देवांगन को निलंबित कर दिया. साथ ही तहसील कार्यालय माकडी में अटैच कर दिया है.

कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा का कहना है कि राजस्व निरीक्षक देवेंद्र देवांगन ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम का उल्लघंन किया है. इसके कारण उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबन किया गया है. इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी.

Related Articles

Back to top button