Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

*तकनीकी खराबी की वजह से हुई पानी सप्लाई में दिक्कत-मुख्य नगर पालिका अधिकारी*

*जल्द सुधर जाएगी व्यवस्था वर्तमान में बोर से की जा रही पानी सप्लाई*

विगत 2 दिनों से खरसिया नगर पालिका क्षेत्र में पानी की एक टाइम सप्लाई हो रही है इस संबंध में जब मुख्य नगरपालिका अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इंटक वेल संयंत्र का एक समान खराब हो गया है जिस वजह से खरसिया नगर में पेयजल आपूर्ति करने में समस्या आ रही है। उक्त समान प्रयास करने पर भी नहीं मिल पा रहा है, उम्मीद है कि 1 2 दिन में समान आ कर सयंत्र में लगा दिया जाएगा जिससे नगर में पेयजल की आपूर्ति निर्बाध रूप से की जा सकेगी। भीषण गर्मी में नगर पालिका द्वारा पेयजल के लिए प्रयास कर पर्याप्त पानी की आपूर्ति की गई है।

वही नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा ने पानी सप्लाई में आ रही बाधा के लिए खेद प्रकट करते हुए बताया कि खरसिया नगर पालिका में जब से नई परिषद आई है तब से लगातार आम आदमी की मूलभूत आवश्यकता पर विशेष ध्यान दिया गया है। नई परिषद की अध्यक्ष श्रीमती राधा सुनील शर्मा द्वारा जीवनदायी पेयजल पर विशेष रुप से ध्यान दिया गया जिसका सुखद परिणाम भी देखने को मिला पूर्व में जहां पानी की सप्लाई टैंकरों द्वारा की जाती थी इस नई सरकार के आने के बाद भीषण गर्मी के दिनों में भी टैंकर की आवश्यकता नहीं पड़ी। वर्तमान 2 दिनों से तकनीकी खराबी जिस पर मानव का वश नहीं चलता जल की आपूर्ति बोर के कनेक्शन से जोड़कर 50 परसेंट हो रही है मशीनरी में कभी-कभी खराबी आने के कारण ऐसा हो जाता है। इस समस्या को क्षेत्र की जागरूक जनता भी अच्छे से समझती है। कुछ मशीनरी पार्ट्स ऐसे हैं कि खरसिया शहर में उपलब्ध नहीं हो पाते जिन्हें रायपुर से मंगवाना पड़ता है इस वजह से एक 2 दिनों की देरी हो जाती है कल तक पेयजल व्यवस्था को सुधार दिया जाएगा।

इसके अलावा फ़िल्टर प्लांट में 4 बोर है जिनसे पानी की सप्लाई की जा रही है साथ ही नगर की टंकी को भी बोर से भरा जा रहा है जिससे कम से कम पूरे नगर में 1 टाइम पानी उपलब्ध कराया जा सके। तब तक के लिए नगर वासियों को हो रही असुविधा के लिए खेद है।

Related Articles

Back to top button