हिसाब मांगा तो पिता पर ब्लेड से किए कई वार:जिससे केदारनाथ की बांये कलाई में चोटें आई,घटना अकलतरा थाना क्षेत्र के कटनई गांव का है

जांजगीर: पिता के हिसाब मांगने पर कलयुगी बेटे सूरज कश्यप ने अपने पिता केदारनाथ के साथ गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ में रखे ब्लेड से हमला कर दिया। जिससे केदारनाथ की बांये कलाई में चोटें आई। घटना अकलतरा थाना क्षेत्र के कटनई गांव का है।
पुलिस के अनुसार अकलतरा थाना क्षेत्र के कटनई निवासी केदारनाथ कश्यप पिता हरिराम कश्यप बाजार में जाकर सब्जी बेचने का काम करता है। गांव वह अपनी पत्नी और दो बेटों सूरज कश्यप और प्रकाश कश्यप के साथ रहता है। सूरज कश्यप भी सब्जी बेचने का काम करता है। मंगलवार की सुबह 9 बजे सभी घर पर थे, इसी बीच केदारनाथ कश्यप ने बेटे सूरज से सब्जी बिक्री से मिले रकम का हिसाब मांगा। सूरज नाराज हो गया और केदारनाथ के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा।
साथ अपने हाथ में रखे ब्लेड से अपने पिता के बाएं हाथ में ब्लेड से प्रहार कर दिया। इसके उसके हाथ से खून बहने लगा। घटना के बाद केदारनाथ की पत्नी परमेश्वरी पहुंची और बीच बचाव कर उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वारदात के बाद पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर आरोपी बेटे के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।