Downlod GS24NEWS APP
देश-विदेश

WHO ने ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की मेजबानी के लिए भारत सरकार को दी बधाई, साबित हो सकती है गेम चेंजर

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ- WHO) दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ पीके सिंह ने मंगलवार को कहा कि डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन (जामनगर, गुजरात में) की मेजबानी के लिए मैं भारत सरकार (Indian Government) को बधाई और धन्यवाद देती हूं। यह वैश्विक स्वास्थ्य और भलाई को आगे बढ़ाने के लिए पारंपरिक चिकित्सा की पूरी क्षमता का उपयोग करने के उद्देश्य से एक बहुत ही छोटी पहल है। भारत में ग्लोबल सेंटर फॉर टेड्रिशनल मेडिसिन गेम चेंजर साबित हो सकती है। उन्होंने आगे कहा कि जामनगर (Jamnagar) में ग्लोबल सेंटर उत्कृष्टता का केंद्र होगा जो साक्ष्य और सीखने के उपयोग को बढ़ावा देगा और सुरक्षित, प्रभावी और साक्ष्य-आधारित पारंपरिक दवाएं देने में मदद करेगा। ये केंद्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणालियों में चिकित्सा की पारंपरिक प्रणालियों के अंतर-निर्माण की सुविधा प्रदान करेगा। यह हर उम्र के लोगों के लिए स्वस्थ जीवन सुनिश्चित करने और कल्याण को बढ़ावा देने के एसडीजी 3 लक्ष्य को आगे बढ़ाने में भी काम करेगा।

Related Articles

Back to top button